केंद्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है। कंटेनमेंट जोन के बाहर के नई गाइडलाइंस के मुताबिक चरणबद्ध तरीके से छूट दी जाएगी। पहले चरण में धार्मिक स्थल, सार्वजनिक पूजा स्थल, होटल, रेस्तरां और अन्य सेवाएं और शॉपिंग मॉल्स को आठ जून, 2020 से खोलने की अनुमति दी जाएगी। वहीं दूसरे चरण में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श के बाद स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक/प्रशिक्षण/कोचिंग संस्थान आदि खोले जाएंगे।केंद्र सरकार ने जैसे ही लॉकडाउन 5.0 के लिए गाइलाइन जारी की लोग यह जानने के लिए परेशान हो गए कि यूपी में कितने कंटेनमेंट जोन है जहां छूट नहीं मिलने वाली है। सरकार की ओर से शुक्रवार रात जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक यूपी में अभी तक 1005 कंटेनमेंट जोन है। हालांकि शनिवार देर तक कंटेनमेंट जोन के नए आंकड़े आएंगे। जिसके बाद यह तय होगा कि कहां कहां लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा।
लॉकडाउन 5.0 के घोषणा के बीच प्रदेश में तेजी से कोरोना वायरस के मरीज डिस्चार्ज हो रहे हैं। अब तक मरीजों का रिकवरी दर 59 फीसदी है। प्रदेश में 12 आटोमेटेड न्यूक्लिक एसिड एक्सेट्रेशन सिस्टम की मशीनें आ गई हैं। इससे टेस्टिंग में काफी तेजी आएगी। इन्हें विभिन्न प्रयोगशालाओं में भेजा जा रहा है। इससे मुख्यमंत्री के 10 हजार प्रतिदिन टेस्टिंग के निर्धारित लक्ष्य को जल्द हासिल किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही ट्रूनट मशीनों को हर जिले में भेजा जा रहा है। अभी 20 जिलों में ये मशीनें भेजी गई है। बाकी 55 जिलों में भी ये मशीनें अगले चार-पांच दिनों में चली जाएंगी। ये मशीनें एक बार में दो जांचे कर सकती हैं। इससे जिलों में भी टेस्टिंग की सुविधा हो जाएगी। शनिवार कोरोना वायरस से संक्रमित 282 मरीज मिले हैं। इस तरह 7566 मामले कोरोना पॉजिटिव के हो चुके हैं। कुल एक्टिव केस 2900 हैं।
यह जानकारी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी है। श्री प्रसाद ने बताया कि ट्रूनट मशीनों से इमरजेंसी में ऑपरेशन में आए हुए मरीज में कोरोना वायरस के नमूने की जांच हो जाएगी और इसी मशीन से उसमें कोरोना होने या न होने की पुष्टि भी एक-सवा घंटे में हो जाएगी। ट्रूनट मशीन से कोरोना की पुष्टि को आईसीएमआर ने मान्यता दे दी है।
उन्होंने बताया कि पूल टेस्टिंग के तहत पिछले 24 घंटों में 667 पूल पांच-पांच के और 55 पूल 10-10 नमूने के लिए गए हैं। पांच-पांच के पूल में 102 मरीज और 10-10 के पूल में आठ मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।