आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस पर निकाली पद यात्रा – प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
गोरखपुर । 2 अक्टूबर को कायस्थ पार्टी के तत्वावधान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न और अपने सादगी और ईमानदार छवि के लिये प्रसिद्ध लालबहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस पर श्री चित्रगुप्त मंदिर से शास्त्री चैक तथ्क पदयात्रा कर लाल बहादुर शास्त्री जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस बीच पूरे रास्ते लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे, का नारा गूंजता रहा। माल्र्यापण के बाद शास्त्री चैक पर ही एक सूक्ष्म सभा का आयोजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुये कायस्थ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि शास्त्री जी के आदर्शों पर चल कर ही इस देश को भ्रष्टाचार मुक्त करते हुये देश के विकास की गति को और बढ़ाया जा सकता है। सभा को प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव रमन श्रीवास्तव ने कहा कि सभी राजनैतिक पार्टी के नेताओं को शास्त्री जी के सिद्धान्तों को अपनाकर राजनीति में सुचिता बनानी चाहिये।
सभा को प्रमुख रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव अमरेश श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, अजर श्रीवास्तव, डा0 राकेश श्रीवास्तव, गीतांजली श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, अरून ब्रहमचारी, राकेश श्रीवास्तव राजेन्द्र नगर, रमन अस्थाना, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, सत्या श्रीवास्तव आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विवेक श्रीवास्तव, रोहित सिन्हा, अनुज अस्थाना, राकेश श्रीवास्तव, वैद्य अरून, अनूप लाल, आलोक रंजन वर्मा, शिवेन्दु श्रीवास्तव, अतुल अस्थाना, अभिषेक रमन श्रीवास्तव, संदेश सामन्त, आलेाक सिन्हा, सुधीर श्रीवास्तव, देवेन्द्र श्रीवास्तव, जयप्रकाश लाल, संजय फलमण्डी, फूलचन्द, डा0 आनन्द श्रीवास्तव, दुर्गेश खरे, अरुण श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव (डब्बु)आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे। पदयात्रा में पूर्व सर्वप्रथम भगवान श्री चित्रगुप्त का पूजन अर्चना, आरती श्री चित्रगुप्त मंदिर बक्शीपुर में की गयी।