Alok Verma, Jaunpur Bueauro,
शाहगंज की ऐतिहासिक रामलीला का मंचन कल से होगा शुरू, विधायक करेंगे उद्घाटन
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर की ऐतिहासिक रामलीला का उद्घाटन 28 सितम्बर दिन शनिवार को होगा। 28 सितंबर दिन शनिवार को शाम में गांधी नगर कलेक्टरगंज में विधायक रमेश सिंह द्वारा शाहगंज की ऐतिहासिक श्री रामलीला मंचन का उद्धाटन होगा। विश्व
प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला की तर्ज पर शाहगंज की रामलीला होती है। नगर में आयोजित होने वाली रामलीला, विजय दशमी व भरत मिलाप का भव्य आयोजन पूर्वांचल में एक विशिष्ट्र स्थान रखता है। ऐतिहासिक रामलीला की शुरुआत करीब 153साल पूर्व हुई थी। समिति के कलाकार देश के कोने-कोने से अवकाश लेकर मंचन के लिए आते हैं। यहां का विजयादशमी व भरत मिलाप देखने के लिए संपन्न घराने की महिलाएं आज भी बैलगाड़ी व ट्रक-ट्रैक्टर से ही जाती हैं। गौरवशाली रामलीला मंचन, विजयदशमी मेला व भरत मिलाप आदि के आयोजन के संबंध में श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष संदीप जायसवाल ने बताया कि समिति का प्रयास है कि श्रीराम का आदर्श लोगों के जीवन व उनके चरित्र में उतरे।