IIआज का पंचांग एवं ग्रहों की स्थितिII

Alok Vajpeyee (Astrologer),

 

IIआज का पंचांग एवं ग्रहों की स्थितिII

 

🕉 सिंधु-तरन, सिय-सोच-हरन, रबि-बाल-बरन तनु ।
भुज बिसाल, मूरति कराल कालहुको काल जनु ।।
गहन-दहन-निरदहन लंक निःसंक, बंक-भुव ।
जातुधान-बलवान-मान-मद-दवन पवनसुव ।।
कह तुलसिदास सेवत सुलभ सेवक हित सन्तत निकट ।
गुन-गनत, नमत, सुमिरत, जपत समन सकल-संकट-विकट ।।

भावार्थ :- जिनके शरीर का रंग उदयकाल के सूर्य के समान है, जो समुद्र लाँघकर श्रीजानकीजी के शोक को हरने वाले, आजानु-बाहु, डरावनी सूरत वाले और मानो काल के भी काल हैं। लंका-रुपी गम्भीर वन को, जो जलाने योग्य नहीं था, उसे जिन्होंने निःसंक जलाया और जो टेढ़ी भौंहो वाले तथा बलवान् राक्षसों के मान और गर्व का नाश करने वाले हैं, तुलसीदास जी कहते हैं – वे श्रीपवनकुमार सेवा करने पर बड़ी सुगमता से प्राप्त होने वाले, अपने सेवकों की भलाई करने के लिये सदा समीप रहने वाले तथा गुण गाने, प्रणाम करने एवं स्मरण और नाम जपने से सब भयानक संकटों को नाश करने वाले हैं ।।

 

IIआज का पंचांग एवं ग्रहों की स्थितिII

🕉 श्री गणेशाय नमः, जय श्री कृष्ण 🙏🙏
🙏🙏 सब सुखी व स्वस्थ रहें 🌱🌹
विक्रम संवत 2081
संवत्सर नाम -: कालयुक्त
संवत्सर राजा-: मंगल
संवत्सर मंत्री-: शनि
🌕सूर्य दक्षिणायन, ऋतु-: शरद
सूर्य उदय : प्रातः 6/15
सूर्य अस्त : सायं 6/11
📺 आश्विन मास कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि
अंग्रेजी दिनांक-: 24/09/2024

दिन-: मंगलवार

🌕 चंद्रमा-: वृष राशि में प्रात: 9/55 तक उसके बाद मिथुन राशि में

🥳राशि स्वामी-: शुक्र/बुद्ध

🌱 आज का नक्षत्र-: मृगशिरा रात्रि 9/54 तक उसके बाद आर्द्रा

💓 नक्षत्र स्वामी – : मंगल/राहु

✨️ चंद्रमा का नक्षत्र प्रवेश:

प्रात: 9/58 से मृगशिरा नक्षत्र चरण 3 में
दोपहर 3/56 से मृगशिरा नक्षत्र चरण 4 में
रात्रि 9/54 से आर्द्रा नक्षत्र चरण 1 में

🔥 योग -: व्यतिपात

🪴 अष्टमी का श्राद्ध, श्री महालक्ष्मी व्रत

♻️ शुभ दिशा-: दक्षिण-पूर्व
♻️ दिशा शूल -: उत्तर दिशा की ओर यात्रा करने से बचें, अति आवश्यक होने पर गुड खाकर प्रस्थान करें

आज की ग्रह स्थिति -:

🌷सूर्य -: कन्या राशि उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी सूर्य)
🛑मंगल -: मिथुन राशि आर्द्रा नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी राहु)
🌱 बुद्ध (मार्गी,अस्त) -: कन्या राशि उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र चरण 2 में (नक्षत्र स्वामी सूर्य)
🌕गुरु -: वृष राशि मृगशिरा नक्षत्र चरण 2 में (नक्षत्र स्वामी मंगल)
💃 शुक्र -: तुला राशि स्वाति नक्षत्र चरण 1 में (नक्षत्र स्वामी राहु)
🌊 शनि (वक्री)-: कुंभ राशि पूर्व भाद्रपद चरण 1 में ( नक्षत्र स्वामी गुरु )
🎥 राहु-: मीन राशि उत्तर भाद्रपद नक्षत्र चरण 3 में (नक्षत्र स्वामी शनि)
🛐केतु-: कन्या राशि में हस्त नक्षत्र चरण -1 (नक्षत्र स्वामी चंद्र) में

🤬राहु काल -: दोपहर 3/13 से 4/44 बजे तक कोई शुभ या नया कार्य न करें

दैनिक लग्न सारणी -:

प्रात: 5/42 तक सिंह
7/58 तक कन्या
10/16 तक तुला
दोपहर 12/35 तक वृश्चिक
2/39 तक धनु
सायं 4/22 तक मकर
5/50 तक कुम्भ
7/14 तक मीन
रात्रि 8/50 तक मेष
10/45 तक वृष
12/59 तक मिथुन
3/20 तक कर्क
🌷🌹🌹🌹🌹🌹
🙌🙌🙌 जय जय श्री राधे 🙌🙌🙌🙌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *