ब्यूरो,
बायोमीट्रिक अटेंडेंस में छूट का सचिवालय संघ ने किया विरोध
■ Lucknow…
सचिवालय प्रशासन और राजस्व विभाग के प्रमुख सचिवों द्वारा अपने निजी स्टाफ को बायोमीट्रिक अटेंडेंस में छूट दिए जाने संबंधी आदेश पर सचिवालय संघ अध्यक्ष अर्जुन देव भारती ने आपत्ति जताई है.
भारती ने कहा कि साल – 2017 में जब कैबिनेट ने सचिवालय में बायोमीट्रिक से उपस्थिति दर्ज करने का
फैसला लिया था, तब इस संबंध में किसी को कोई छूट नहीं दी गई थी.
मुख्य सचिव को छोड़कर सभी अपर मुख्य सचिवों तक पर यह नियम बाध्यकारी है. उन्होंने कहा कि सचिवालय प्रशासन विभाग ने इस व्यवस्था के लिए देर रात तक काम करने का हवाला दिया है. हालांकि यह स्थिति सचिवालय में लगभग सभी विभागों में है…