मां दुर्गा पूजनोत्सव को लेकर डीएम—एसपी ने की बैठक

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

मां दुर्गा पूजनोत्सव को लेकर डीएम—एसपी ने की बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दुर्गा पूजा आयोजन की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई जहां उन्होंने निर्देशित किया कि सभी उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी दुर्गा पूजा आयोजन की तैयारियों के संबंध में बैठक अवश्य कर लें।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन जगहों पर मार्ग क्षतिग्रस्त है, उन जगहों पर मरम्मत का कार्य समय से कराना सुनिश्चित करें जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। जहां भी पंडाल लगने हैं, वहां एंटी लारवा का छिड़काव किया जाए। मुख्य मार्गों पर साफ सफाई सुनिश्चित कराई जाए। भीड़—भाड़ वाले इलाकों में यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। 25 सितंबर के बाद कहीं भी सड़को पर गड्ढे नहीं खोदे जाने चाहिए। कंट्रोल रूम पर हर विभाग का एक-एक प्रतिनिधि होना चाहिए। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि सुनिश्चित कर ले ंकि कहीं भी विद्युत तार टूटने और जर्जर खंभे की शिकायत न आये। जहां भी जर्जर खंभे हैं, शीघ्र बदल दिए जाए, अन्यथा संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण, दुर्गा पूजा समिति के सदस्य, प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *