आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
एक मुस्लिम दम्पत्ति ने पेश की गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल
जौनपुर। नगर के एक मुस्लिम दम्पत्ति ने गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश किया है। इस परिवार मोहल्ले के डीह बाबा के मंदिर का टूट कर खराब चुके गेट को हटाकर नया गेट लगवाया है।
नगर के धरनीधरपुर मोहल्ले में डीह बाबा का एक छोटा सा प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर का गेट टूट फूटकर जर्जर हो गया था जिसके कारण मंदिर के गर्भ गृह तक आवारा जानवर घुस जा रहे थे। इस पर नजर इस मोहल्ले के निवासी प्रख्यात एंकर सलमान शेख व उनकी पत्नी कोरियोग्राफर मिनाज शेख की पड़ी तो इस दम्पत्ति ने मंदिर में नया गेट लगवा दिया। मुस्लिम परिवार द्वारा यह पुनीत कार्य करने से मोहल्ले वालों में खुशी है।