मंगेश यादव एनकाउंटर की हो सीबीआई जांच: ललई यादव
जौनपुर। मंगेश यादव एनकाउंटर में पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई ने न्यायिक अथवा सीबीआई जांच की मांग की है। केस से जुड़े पुलिस कर्मियों पर अपहरण और हत्या का एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है।
सुल्तानपुर में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव के गांव अगरौरा स्थित आवास पर पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने रविवार दोपहर को पहुंचे। उन्होंने मंगेश के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। उन्होंने कहा मंगेश की मां उनके बहन की पीड़ा को सुना, अपने बेटा को खोया है उनकी पीड़ा और दुःख को शब्दों में व्यक्त कर पाना संभव नहीं।
पूर्व मंत्री ललई ने सरकार से मांग कि है कि सम्पूर्ण हत्याकांड प्रकरण की न्यायिक अथवा सीबीआई जांच कराई जाए। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। और पीड़ित परिजनों को एक करोड़ रुपए आर्थिक मदद की जाए।
उन्होंने मंगेश के गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारवालाें से मिलकर दुःख व्यक्त की। इस दौरान श्री राजनारायण बिंद पूर्व, श्री पंकज पटेल विधायक, श्री राघवेन्द्र यादव प्रदेश महासचिव, श्री रामजीत यादव दूध संघ, विजय शंकर यादव वरिष्ठ अदिवक्ता, श्री रामजतन यादव विधानसभा अध्यक्ष बदलापुर, ऋषि यादव आदि लोग उपस्थित रहे।