ब्यूरो,
किसी भी समुदाय,धर्म से जुड़े हों सोंच सकारात्मक हो: मायावती
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट.
महापुरूषों के मामले में सकारात्मक सोच रखनी चाहिये.
नकारात्मक नहीं बल्कि सकारात्मक सोच रखनी चाहिये.
किसी भी समुदाय,धर्म से जुड़े हों सोंच सकारात्मक हो.
इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं.
इनकी मूर्तियों को लगाने, नाम रखने में नजरिया सकारात्मक हो.
ना की इसकी आड़ में किसी प्रकार का द्वेष व राजनीति हो.
जो अब देखने को मिल रहा है अति दुर्भाग्यपूर्ण है.
महाराष्ट्र की तरह किसी राज्य में मूर्ति गिरने पर कार्रवाई हो.
संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही होनी चाहिये.
ना कि इसकी आड़ में कोई राजनीति होनी चाहिये…