Bueauro,
आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्त्री मां यशोदा की तरह – सीएम योगी
जैसे वासुदेव श्रीकृष्ण का लालन पालन मैया यशोदा ने किया
आंगनवाड़ी बहने उसी भूमिका में हैं – सीएम
आने वाले समय में जिन बच्चों को आप पोषित कर रहे नहीं से भारत विकसित बनेगा – सीएम
एक प्रशिक्षित शिक्षक की भांति आंगनवाड़ी बहने कार्य कर रहीं – योगी
आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर, मैने बहनों का कार्य देखा – सीएम योगी
मैने चार वर्ष की बच्ची से पूछा, उसने जवाब भी दिया,
जवाब था, *एक एक एक, मेरी नाक एक*
दूसरी जवाब, *दो, दो, दो, मेरी आंख दो*
शरीर के अंगों का ज्ञान भी और अंकों का ज्ञान भी – सीएम
इससे बड़ा अभिनंदनीय उदाहरण और क्या होगा – सीएम योगी