Bueauro,
बहराइच में भेड़ियों का खौफजारी, वन मंत्री अरुण सक्सेना बहराइच पहुंचे, जिंदा या मुर्दा आदमखोर नरभक्षी भेड़ियों को ठिकाने लगाने के निर्देश
बहराइच में जारी है भेड़ियों का खौफ। भेड़ियों से निजात दिलाने के लिये वन विभाग का नया प्लान। वन विभाग ने 9 शूटरों का बनाया पैनल। अब तक 10 को मार कर खा गया आदमखोर भेड़िया। मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद वन मंत्री अरुण सक्सेना बहराइच पहुंचे। जिले के समस्त अधिकारियों संग कर रहे है बैठक। जिंदा या मुर्दा आदमखोर नरभक्षी भेड़ियों को ठिकाने लगाने के निर्देश