Alok Verma, Jaunpur Bueauro,
पीतल की चेन सोना कहकर महिला को ठगा, ज्वेलर्स ने नकली सोने का दिया चैन
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मनेछा गांव निवासी महिला ने आरोप लगाया कि स्थानीय ज्वेलर्स ने नकली सोने का चैन देकर हमारे साथ ठगी की है। उक्त गांव निवासी पिंकी गुप्ता पत्नी ईश्वर चंद गुप्ता ने बीते 2 सितंबर 2023 में खेतासराय कस्बे के खुटहन रोड पर ऋषि तालाब के बगल यादव कटरा में स्थित एक ज्वेलर्स के प्रोपाइटर सुजीत सोनी व उनके भांजे आनंद सोनी से एक सोने की चेन व पाजेब की खरीद की थी। चेन देकर पाजेब बाद में ले जाना कहा। महिला बार—बार दुकान का चक्कर लगाती रही लेकिन सुजीत आजकल करता रहा। उसके बाद उक्त महिला जरुरत पड़ने पर वही सोने की चेन बेचने के लिए दुकान पर गई तो दुकान का सटर बन्द मिला। अगल—बगल के लोगों से पूछने पर पता चला कि सुजीत दुकान बन्द कर लगभग 3 माह से लापता है। उसका भांजा दुर्गा मंदिर के पास अलग दुकान चलाता है। महिला जब आनंद की दुकान पर पहुंची तो उसने बताया कि यह चेन पीतल की है। महिला और दो—तीन दुकानों पर पता कि तो सभी ने पीतल होने की बात कही। तब महिला ने आनंद से कहा कि यह चेन आप और आपके मामा ने ही दिया था तो आनंद ने कहा कि हमसे कोई मतलब नहीं है। महिला यह सुनकर बिलकुल स्तब्ध रह गई। फिलहाल इस मामले में लिखित तहरीर थाने में दिया है।