मुंबई। टेलीविजन शो ‘पटियाला बेब्स’, ‘इशारों इशारों में’ और ‘बेहद 2’ को देश भर में चल रहे कोविड-19 बंद के कारण अचानक समाप्त कर दिया गया है।
‘इशारों इशारों में’, ‘बेहद 2’ और ‘पटियाला बेब्स’ फिक्शन शो हैं। मंगलवार को जारी किए गए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के एक बयान में कहा गया, यह देखते हुए कि मार्च से लेकर अब तक के सभी शूट ठप पड़े हैं, जिनकी वजह से हम अभूतपूर्व स्थिति में हैं। ऐसी स्थिति में हम इन शो के अंत की शूटिंग नहीं कर सकते।
आगे कहा गया, “तीनों शो में अच्छा स्पेल आया है और आखिरकार नए नरेटिव्स को रास्ता मिलेगा। सभी के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए और निर्माताओं के साथ संयुक्त समझौते में, यह तय किया गया है कि अब इन शो को समाप्त कर दें।”