आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
सर्पदंश से बालक की मृत्यु
धान की मेढ़ से होकर दुकान जा रहा था
केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पचवर दिल्ला का पूरा गांव में बुधवार की शाम को सर्पदंस से 11 वर्षीय नाबालिक की मौत हो गई। मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभय यादव पुत्र अनिल यादव 11 वर्ष घर के पीछे लगे धान की मेढ़ पकड़कर दुकान पर सामान लेने जा रहा था कि अचानक उसके पैर में सर्प काट लिया। घबराहट महसूस होने पर वह परिजनों को बताया। अभय की बात को सुन परिजन घबरा गए और आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक देख परिजन गाजीपुर अमवा सत्ती माई ले जाते समय रास्ते में ही अभय ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजन मृतक को घर वापस लाकर अंत्येष्टि के लिए सिहौली घाट पर ले गये। घाट पर पहुंचे ही किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज आवश्यक कार्यवाही में जुटी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक सिझवारा गाँव के इंडियन पब्लिक स्कूल में कक्षा छ में पढ़ता था। एक भाई व दो बहनों में दूसरे नंबर का था। मौत की खबर से पूरा गाँव में मातम पसरा हुआ है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।