SpaceX अंतरिक्ष यान : लॉन्चिंग पर खराब मौसम ने फेरा पानी, टेक ऑफ करने के चंद मिनट पहले टला मिशन

अमेरिका के स्पेस एक्स का ह्यूमन स्पेस मिशन आज खराब मौसम की भेंट चढ़ गया और लॉन्चिंग से ठीक चंद मिनट पहले आज ह्यूमन स्पेस मिशन को रोकना पड़ा। दरअसल, स्पेसएक्स का एक रॉकेट नासा के पायलट डग हर्ली और बॉब बेन्कन के साथ ड्रैगन कैप्सूल को ले कर आज तड़के कैनेडी अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से उड़ान भरने वाला था, मगर खराब मौसम की वजह से ऐसा नहीं हो सका।  

माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में पूर्वनिर्धारित समय शाम चार बजकर 33 मिनट पर इसकी लॉन्चिंग की जानी थी। मगर बारिश और तूफान की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। अब शनिवार तक के लिए इसे टाल दिया गया है और शनिवार की सुबह में दोबारा प्रयास किया जाएगा। पिछले करीब एक दशक में पहली बार अंतरिक्ष यात्री फ्लोरिडा से उड़ान भरेंगे। 

अगर आज इसकी सफल लॉन्चिंग हो जाती तो स्पेसएक्स अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजने वाली पहली निजी कंपनी बन होती। यह कुछ ऐसा है जिसे सिर्फ रूस, अमेरिकी और चीन ही अब तक कर पाए हैं। हालांकि, शनिवार को फिर से लॉन्चिंग का दूसरा प्रयास किया जाएगा। 

यह पहला मौका है जब सरकार की बजाय कोई निजी कंपनी अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजेगी। अंतरिक्ष रवानगी की पूर्व संध्या पर केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से नासा प्रशासक जिम ब्रिडेन्सटाइन ने कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी और स्पेस एक्स इस रवानगी से जुड़े सभी लोगों से कह चुके हैं कि जब भी कोई चिंता या परेशानी दिखे तो वह उसी क्षण उल्टी गिनती रोकने के लिए स्वतंत्र हैं।

ब्रिडेन्सटाइन ने कहा कि अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। ब्रिडेन्सटाइन ने कहा कि उन्होंने दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को सोमवार को संदेश भेजकर पूछा था, ‘अगर आप किसी भी कारणवश चाहते हैं कि मैं इसे रोक दूं तो आप कहें। मैं इसे एक क्षण में रोक दूंगा।’ 

इस पर अंतरिक्षयात्रियों ने कहा, ‘हम इस यात्रा के लिए तैयार हैं।’  बता दें कि स्थानीय समयानुसार मंगलवार को मौसम में 60 फीसदी सुधार हुआ लेकिन तब भी यह अनुकूल नहीं था। स्पेसएक्स को अमेरिका, कनाडा और उत्तरी अटलांटिक से लेकर आयरलैंड तक समुद्र में शांत लहरों और शांत हवा की जरूरत है ताकि अगर परिस्थितिवश आपातकाल रूप से उतरना पड़े तो वैसा किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *