अमृत योजना के विष से कराह उठा है जौनपुर
जौनपुर। नगर में पिछले कई सालों से अमृत योजना के कार्य का अबतक निष्पादन नही हो पाया है। नगर वासी इस योजना के कारण बुरी तरह से परेशान हैं जब जिस गली मोहल्ले में सड़को को खोदकर सीवर लाइन बिछाई जा रही है और महीनों तक कार्य को पूरा नहीं किया जा रहा है। नगर वासी इस नारकीय व्यवस्था में जीने के लिए अभिशप्त हैं। कार्यदायी संस्था को किसका वरदहस्त प्राप्त है कि उसके खिलाफ स्थानीय प्रशासन मूक बधीर बना हुआ है।
आप जौनपुर की किसी भी गली मोहल्ले में सड़को को ठीक ठाक नही देख सकते हैं। जौनपुर वासियों को कब इस योजना से मुक्ति मिलेगी ये किसी को नहीं पता है।