सड़क दुर्घटना में दो छात्राये घायल, चालक पर मुकदमा दर्ज

Alok Verma, Jaunpur Beauro,

सड़क दुर्घटना में दो छात्राये घायल, चालक पर मुकदमा दर्ज

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के विथार गांव के पेट्रोल पंप के पास एक वाहन ने साइकिल से स्कूल जा रही दो छात्राओं को टक्कर मार दिया जिससे दोनों घायल हो गईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के विथार गांव की प्रतिभा एवं श्रेया भारती बगल के गांव के एक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करती हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुधवार की शाम को दोनों छात्राएं स्कूल की छुट्टी होने के बाद कोचिंग पढ़कर साइकिल से वापस घर आ रही थीं तभी जौनपुर शहर के तरफ से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने प्रतिभा 15 वर्ष एवं श्रेया भारती 16 वर्ष निवासी विथार के साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर से दोनों सड़क पर गिर पड़ीं। दोनों के सिर और पैर में चोट आयी जिस पर जुटे स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

वहीं इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी राजाराम द्विवेदी ने बताया कि घायल छात्रा प्रतिभा के परिजन द्वारा दी गई तहरीर पर वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *