Varanasi Beauro,
आर्य महिला इंटर कॉलेज से होगा ‘राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस’ का शुभारंभ
*एक से 19 वर्ष के बच्चों को खिलाई जाएगी पेट के कीड़ों से बचाव की दवा*
वाराणसी, 09 अगस्त 2024 । जनपद के चेतगंज स्थित आर्य महिला इंटर कॉलेज से राष्ट्रिय कृमि (पेट के कीड़े) मुक्ति दिवस का शुभारंभ शनिवार को सुबह 10 बजे से किया जाएगा। महापौर अशोक तिवारी बच्चों को पेट के कीड़ों से बचाव की दवा एल्बेण्डाज़ोल खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा जनपद के समस्त निजी, सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, मदरसों एवं संस्कृत विद्यालयों में भी एक से 19 वर्ष तक के बच्चों, किशोर-किशोरियों को कृमि से बचाव की दवा खिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि इस दिवस पर करीब 19 लाख से अधिक बच्चों को एल्बेण्डाज़ोल दवा खिलाने के लिए लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए कुल 2669 आशा कार्यकर्ताओं, 597 एएनएम, 2853 शिक्षक को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इसके अलावा छूटे हुए बच्चों के लिए 14 अगस्त को मॉप अप राउंड चलाया जाएगा। इसके लिए जनपद के सभी विद्यालयों में सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) सामग्रियों को भेजा जा चुका है।