Alok Verma, Jaunpur Beauro,
*विश्व स्तनपान सप्ताह : स्तनपान से शिशु व माँ को मिलती है कई बीमारियों से सुरक्षा*
*जन्म के पहले घंटे के अंदर गाढ़ा पीला दूध ही शिशु का पहला टीकाकरण – सीएमओ*
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित हुई कार्यशाला
वाराणसी, 01 अगस्त 2024 ।
विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत वृहस्पतिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में शहरी व ग्रामीण सीएचसी व पीएचसी के अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक (बीपीएम), ब्लॉक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक (बीसीपीएम) ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने कहा कि शिशु के जन्म के पहले घंटे के अंदर माँ का गाढ़ा पीला दूध (कोलेस्ट्रम), उसके बाद छह माह तक केवल स्तनपान और दो साल तक स्तनपान के साथ पूरक पोषाहार के बारे में गर्भवती व धात्री महिलाओं के साथ ही साथ परिवार के सभी सदस्यों को जागरूक करने पर ज़ोर दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रसव कक्ष में स्टाफ नर्स व एएनएम और समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताएं घर- घर जाकर गर्भवती एवं धात्री माताओं को स्तनपान के लाभ के बारे में जागरूक करें। साथ ही ‘माँ के दूध को अमृत व शिशु का पहला टीकाकरण’ बताते हुए उसके गुण की विस्तृत जानकारी दें।
सीएमओ ने ‘मदर्स एब्सोल्यूट अफेक्शन (माँ) एक संकल्प’ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्तनपान शिशु की वृद्धि व विकास के लिए एक आदर्श व्यवहार है। जन्म के ठीक एक घंटे में स्तनपान शिशु के लिए अमृत के समान और उसका पहला टीका होता है। शिशु को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है। दूध में पाया जाने वाला कोलेस्ट्रम शिशु को रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है जो शिशु को कई बीमारियों से बचाता है। उन्होंने बताया कि इससे धात्री महिलाओं को भी स्वास्थ्य लाभ होता है। स्तनपान से प्रसवोपरांत अत्यधिक रक्तस्राव का खतरा कम हो जाता है। स्तन कैंसर, गर्भाशय कैंसर तथा अंडाशय के कैंसर के खतरे कम हो जाते हैं। हड्डियों का कमजोर पड़ने का प्रकरण भी कम होने व वजन घटाने में सहयोगी होता है। इस दौरान उन्होंने ‘डायरिया रोको अभियान’, कंगारू मदर केयर (केएमसी), गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल (एचबीएनसी) आदि के बारे में जागरूक करने पर ज़ोर दिया।
इस मौके पर डिप्टी सीएमओ व नोडल अधिकारी डॉ एचसी मौर्य, एसीएमओ डॉ संजय राय, डीएचईआईओ हरिवंश यादव, मातृत्व स्वास्थ्य परामर्शदाता पूनम गुप्ता, न्यूट्रीशन इंटरनेशनल संस्था से मण्डल समन्वयक अपराजिता सिंह समेत अन्य चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।