Alok Verma, Jaunpur Beauro,
गिरीश यादवने कहा वीर जवानों के बदौलत आज देश सुरक्षित है, कारगिल शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
वीर जवानों के बदौलत आज देश सुरक्षित है : गिरीश यादव
मोहम्मद हसन पीजी कालेज में कारगिल शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कालेज में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि युवा,खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कारगिल में शहीद हुए वीर जवानों के साहस, बलिदान,जज्बा, हौसलों को याद करने का दिन है। उनके बलिदान से हमारा देश सुरक्षित है। हम उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हैं।
विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेंद्र सिंह (कीर्ति चक्र) ने कहा कारगिल बड़ा युद्ध था जिसमें देश के 565 जवानों ने अपने बलिदान दिए। उन सभी जवानों को आज इस मंच से हम सब नमन करते हैं। वीर जवान हमेशा अपने देश की सुरक्षा के प्रति समर्पित होने के लिए तत्पर रहता है।
अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। कह कि वीर जवानों के बलिदान संघर्ष एवं कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता। वीर जवानों की शहादत एक मिसाल है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में टीडी कॉलेज एवं मोहम्मद हसन कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने अतिथियों को सलामी दी समारोह मे छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन भी वितरण किया गया
धन्यवाद जेएमएस ग्रुप के चेयरमैन जितेन्द्र यादव और संचालन अहमद अब्बास खान ने किया। इस मौके पर नोडल अधिकारी डॉ कमरूद्दीन शेख, आर.पी.सिह,डॉ जीवन यादव, डॉ के के सिंह,डॉ ममता सिंह, डॉ ज्योत्सना सिंह,डॉ नीलेश सिंह,डॉ शाहिदा परवीन,डॉ प्रेमलता गिरी,डॉ अभिषेक श्रीवास्तव,डॉ सलीम खान,डॉ अंकिता श्रीवास्तव,डॉ इलियास अहमद,संतोष सिंह,प्रवीण यादव,अंकित यादव,तकरीम फातिमा,अदिति मिश्रा,सोनम विश्वकर्मा अन्य मौजूद रहे।