चार हत्यारोपियों को आजीवन कारावास

Alok Verma, Jaunpur Beauro,

चार हत्यारोपियों को आजीवन कारावास

जौनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अनिल कुमार यादव की अदालत ने सुजानगंज थाना क्षेत्र में एक वर्ष पूर्व शराब पीने के विवाद को लेकर हत्या करने के चार आरोपियों को दोषसिद्ध पाते हुए आजीवन कारावास एवं 30-30 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया।
अभियोजन कथानक के अनुसार वादी परवेज अहमद ने सुजानगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत करवाया कि दिनांक 7 मार्च 2023 को शाम 4:00 बजे उसके गांव डालूपुर थाना सुजानगंज में उसके गाँव के शनि सिंह उर्फ रजनीश,तूफानी, रजनीश उर्फ नन्हका भैया व सुजीत उसके घर के सामने खड़ी उसकी बोलेरो के बोनट पर बैठकर शराब पी रहे थे और उसके घर की महिलाओं की तरफ देखकर अश्लील हरकत कर रहे थे। विरोध करने पर उसके चाचा जमालुद्दीन को लात, मुक्का व लाठी, डंडे से मारा तथा धमकी दिया कि अभी फिर आते हैं। शाम 7:30 बजे पूरी तैयारी के साथ आरोपी गण आए और सुजीत व तूफानी अपने हाथ में पिस्तौल लेकर और अन्य लोग लाठी डंडे से लैस होकर हमला कर दिया। वादी के पिता कमाल हुसैन के सिर पर लोहे की राड से मार कर मरणासन्न कर दिया, जबकि उसकी माता मेहरुन्निसा, सरफराज, सितारा व नौ वर्षीया भांजी सनाया को मारकर घायल कर दिया। दौरान इलाज 9 मार्च 2023 को पिता कमाल हुसैन की मृत्यु हो गई।

पुलिस ने विवेचना करके आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता संजय श्रीवास्तव के द्वारा परीक्षित कराए गए गवाहों के बयान एवं पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के परिशीलन के पश्चात अदालत ने आरोपी शनि उर्फ रजनीश, तूफानी, सुजीत ,रजनीश सिंह उर्फ नन्हका भैया को भा० दं० वि० की धारा 302/34 के अंतर्गत हत्या के मामले में दोष सिद्ध पाते हुए आजीवन कारावास व 30-30 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *