पुलिस मुठभेड़ में एक को लगी गोली, 5 फरार

Alok Verma, Jaunpur Beauro,

पुलिस मुठभेड़ में एक को लगी गोली, 5 फरार

जौनपुर। बीती रात जिले की दो थानों के पुलिस की आधा दर्जन बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गया , इस वारदात में एक लुटेरा पुलिस की गोली का शिकार हो गया, जबकि पांच आरोपी चकमा देकर फरार हो गए। पकड़े अपराधी के कब्जे से 01 देशी तमन्चा, 01 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस, लूट की घटना में प्रयुक्त एक अपाचे मोटर सायकिल व 1400 रुपया नगद बरामद हुआ है।
एसपी डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष बदलापुर टीम व प्रभारी निरीक्षक बक्शा द्वारा आपस में अपराध की रोकथाम के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थे कि दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक अपाचे व एक स्पेलेण्डर बाइक से 6 बदमाश का गैंग जो ढकवा से बक्शा व खुटहन आदि स्थानों पर लूट करते हैं तथा 18 जुलाई को थाना बदलापुर में हुए लूट की घटना भी इन्ही लोगों द्वारा किया गया है। जो ढकवा की तरफ से बक्शा की तरफ आ रहे है इस सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष बदलापुर व प्रभारी निरीक्षक बक्शा मय हमराही पुलिस बल के सरोखनपुर अण्डर पास पुल के पास आये जहा पर अपाचे मोटर पर सायकिल पर सवार 03 बदमाशों द्वारा पुलिस टीम को देखते ही गाड़ी मोड़कर भागना चाहे की गाड़ी से पलट कर गिर गये अपने को घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायर कर दिये जीवन रक्षार्थ अन्य कोई उपाय न पाकर थानाध्यक्ष बदलापुर व प्रभारी निरीक्षक बक्शा द्वारा अपने-अपने सरकारी पिस्टल से 01-01 राउण्ड फायर किया गया। जिससे एक बदमाश जमीन पर गिर गया तथा बदमाश के पास पहुंचकर देखा गया तो उसके पैर मे गोली लगी है नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अमन यादव पुत्र जयप्रकाश यादव उम्र 22 वर्ष निवासी बरनी थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर बताया तथा भागे बदमाश का नाम पता पूछा गया तो उनका नाम 1. आयूष ठाकुर S/O अज्ञात निवासी मानकपुर थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़ 2. विपिन यादव S/O अज्ञात निवासी ढकवा थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़ 3. सक्षम पाण्डेय S/O सुनील पाण्डेय निवासी सोनावा थाना चाँदा जिला सुल्तानपुर 4. शेरु गोस्वामी S/O धर्मगिरी निवासी मुदुल उमरी थाना चांदा जिला सुल्तानपुर 5. आर्यन ओझा S/O सन्तोष ओझा निवासी तमरसेपुर थाना चांदा जिला सुल्तानपुर बताया तथा बताया कि दिनांक 18.07.2024 को 1. आयूष ठाकुर S/O अज्ञात निवासी मानकपुर थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़ 2. विपिन यादव S/O अज्ञात निवासी ढकवा थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़ 3. सक्षम पाण्डेय S/O सुनील पाण्डेय निवासी सोनावा थाना चाँदा जिला सुल्तानपुर बदलापुर में लूट की घटना किये थे जिसके पास से लूट के 1400 रुपये बरामद हुआ।

मौके पर फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल से बरामद माल सुपुर्द किया गया। बदमाश का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0288/24 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस का दण्डनीय अपराध है । पुलिस मुठभेड़ में कारण गिरफ्तारी बताते हुये अभियुक्त अमन यादव पुत्र जयप्रकाश यादव उपरोक्त को हिरासत पुलिस लेकर मानवीय दृष्टिकोण से उपचार हेतु सेकेण्ड मोबाइल कर्मचारी गण के साथ सीएचसी बदलापुर के लिये रवाना किया गया तथा अन्य बदमाश भागने में सफल रहें। सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *