ब्यूरो,
हाथरस हादसे में अबतक 6 लोग गिरफ्तार, साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई जारी
हाथरस…
आईजी रेंज शलभ माथुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस.
हाथरस के डीएम और एसपी भी हैं मौजूद.
हाथरस हादसे में 121 लोगों की मौत हुई.
2 पुरुष, 112 महिलाएं, 6 बच्चों, 1 बच्ची की मौत’.
सभी मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है.
2-2 लाख की आर्थिक मदद दी गई है.
अबतक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया.
सभी मृतकों का पोस्टमार्टम कराया गया.
सभी मृतकों के शव परिवार को सौंपे गए.
उपेंद्र,मंजू यादव, मुकेश कुमार गिरफ्तार.
आयोजन समिति के 6 लोग गिरफ्तार किए गए’.
सेवादारों की भूमिका की जांच होगी.
आयोजकों ने भीड़ को रोका था.
बाबा के जाने के बाद भीड़ को छोड़ दिया.
चरण रज के लिए भीड़ गाड़ी के पास गई थी.
बाबा वीडियो बनाने से लोगों को रोकता था.
हादसे के मुख्य आरोपी पर इनाम का एलान हुआ.
आरोपी मधुकर पर 1 लाख का इनाम घोषित.
राम भरोसे, मेघ सिंह, भूपेंद्र यादव गिरफ्तार.
बाबा अपनी व्यवस्था लेकर चलता था.
घटना की जवाबदेही आयोजकों की है.
साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई जारी है…