आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
शाहगंज में बनेंगी 4 नयी पुलिस चौकियांं
निर्माण कार्य शुरू कर एसपी को भेजा गया प्रस्ताव
शाहगंज, जौनपुर। कानून—व्यवस्था को और अधिक चुस्त—दुरुस्त बनाए रखने के लिए कोतवाली क्षेत्र में 4 नई पुलिस चौकियां स्थापित करने का प्रस्ताव हैं। स्थानीय स्तर से प्रस्ताव जिले के कप्तान को भेजा गया है। क्षेत्र के इमरानगंज बाजार (सबरहद), बड़ागांव बाजार, निजमापुर बाजार में चौकी का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके अलावा नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित नई सब्जी मंडी में पहले ही पुलिस चौकी का भवन बना हुआ है। पूर्व में चौकी संचालित हो रही थी जिसे बाद में बंद कर दिया गया। एक बार पुनः उक्त पुलिस चौकी का कायाकल्प करके चलाये जाने का प्रस्ताव है। इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि कानून व्यवस्था चुस्त—दुरुस्त रखने के लिए 4 पुलिस चौकियों को शुरू किए जाने का प्रस्ताव दिया गया है। इनके बन जाने से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा तथा कानून व्यवस्था कायम रहेगी।