आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
राज्यमंत्री ने मृतक की पत्नी को दिया पांच लाख का चेक
जौनपुर। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीशचंद्र यादव ने सड़क दुघर्टना में जान गंवाने वाले युवक की पत्नी को बुधवार को अहेतुक सहायता के रुप में पांच लाख रुपए का चेक प्रदान किया। नगर क्षेत्र के मोहल्ला वाजिदपुर दक्षिणी के निवासी कृष्ण कुमार यादव का सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया था। आज उतर प्रदेश सरकार के खेल एवम युवा कल्याण मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने शोक संतप्त परिजनो से भेंटकर गहरी संवेदना प्रकट किया एवं उनकी धर्मपत्नी को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता का स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व नगर मंत्री विनोद कुमार जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।