ब्यूरो,
फर्जी सीबीआई अधिकारी किया गया गिरफ्तार
डिजीटल अरेस्ट कर डरा-धमकाकर करता था ठगी
पीड़िता के साथ 2 करोड़ 71 लाख व 43 लाख की थी धोखाधड़ी
धोखाधड़ी करने वाले को साइबर क्राइम टीम ने किया गिरफ्तार
SBI CUSTOMER SERVICE DEPARTMENT से एक अज्ञात कॉल आई-पीड़िता
कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड से अनिधिकृत लेन देन किया गया
इसके बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने आपको पुलिस अधिकारी बताया
केस में आपकी आईडी का प्रयोग हुआ है
आप सुरेश अनुराग मनी लान्ड्रिग केस में सस्पेक्ट हैं
फिर उस व्यक्ति द्वारा कॉल को एक अन्य व्यक्ति को ट्रॉसफर कर कहा CBI के अधिकारी बात करेगे
फोन पर बात करने वाले ने खुद को CBI अधिकारी बताया
उस व्यक्ति द्वारा पीड़िता को धमकाया गया
डिजिटल अरेस्ट के नाम पर पीड़िता के साथ 2 करोड़ 71 लाख रूपये की ठगी कर ली
पीड़िता की तहरीर पर थाना साइबर क्राइम लखनऊ पर दर्ज हुआ था मुकदमा
लखनऊ के ही एक के साथ भी ऐसे ही ठगी हुई थी
डिजीटल हाइस अरेस्ट के नाम पर 43 लाख की ठगी की गयी थी
साइबर क्राइम पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया
पड़ताल करने के साथ शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार