आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
जमीनी विवाद में मारपीट
सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के बसीरपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गयी जिसमें दोनों पक्षो से तीन लोग घायल हो गए। मारपीट का वीडियो इंटरनेट की दुनिया में वायरल होने लगा। पुलिस ने दोनों पक्षों के घायल तीनों लोगों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के बसीरपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी—डंडे से मारपीट हुई जिसका वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। एक पक्ष से विशाल निषाद पुत्र रामजीत निषाद, सुलेखा निषाद पत्नी पिंटू निषाद व दूसरे पक्ष से लालमनी देवी पत्नी बुल्लू निषाद घायल हो गए हैं। इस विषय पर थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि दोनों पक्षो की तरफ से तहरीर मिली है। घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।