Alok Verma, Jaunpur Beauro,
सीवर लाइन डालने के बाद सड़कों को भगवान भरोसे छोड़ दिया कम्पनी ने, जिलाधिकारी के दावे बेअसर निकले
जौनपुर। नगर में सीवर लाइन बिछाने में घोर लापरवाही दिखाई दे रही है लेकिन कोई अधिकारी या प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिलाधिकारी ने जॉइन करने के बाद जनहित में जो तत्परता दिखाई थी अब वो भी नहीं दिखाई दे रही है।जनता कीचड़युक्त सड़कों पर चलने को मजबूर है।
योगी जी जैसे मुख्यमंत्री के शासन में जनता के प्रति ऐसी लापरवाही बहुत आश्चर्य का विषय है।
नगर के दक्षिणी भाग के अराजी भूपति पट्टी ,गुलरचक, सुंदरनगर,उमरपुर में विगत दिनों सीवर लाइन डालने का कार्य किया गया था लेकिन सड़क को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है क्या सरकार का यही मानक तय किया गया है ? क्या सरकार के अधिकारियों की कोई जवाबदेही नहीं है ? आखिर जनता का क्या कसूर है ?
कीचड़युक्त, गड्ढे से भरी सड़कों पर गिरकर लोग घायल हो रहे हैं। बरसात के कारण स्थिति बहुत बुरी हो गई है।