✍️llआज का पंचांग एवं ग्रहों की स्थितिII

Alok Bajpai (Astrologer),

✍️llआज का पंचांग एवं ग्रहों की स्थितिII

🕉 आपदामपहर्तारं दातारं सर्वसंपदाम्‌।
लोकाभिरामं श्रीरामं भूयो भूयो नमाम्यहम्‌॥३५॥

अर्थात-: मैं सभी लोकों में सुन्दर श्री राम को बार-बार प्रणाम करता हूँ, जो सब आपदाओं को दूर कर सुख सम्पदा देने वाले हैं।

✍️llआज का पंचांग एवं ग्रहों की स्थितिII

🕉 श्री गणेशाय नमः, जय श्री कृष्ण 🙏🙏
🙏🙏 सब सुखी व स्वस्थ रहें 🌱🌹
विक्रम संवत 2081
संवत्सर नाम -: कालयुक्त
संवत्सर राजा-: मंगल
संवत्सर मंत्री-: शनि
🌕सूर्य उत्तरायन, ऋतु-: ग्रीष्म
सूर्य उदय : प्रातः 5/27
सूर्य अस्त : सायं 7/14
📺 ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष की त्रितीया तिथि

9/6/2024, दिन रविवार

🌕 चंद्रमा-: मिथुन राशि में दोपहर 2/08 तक उसके बाद कर्क राशि में

🥳राशि स्वामी-: बुद्ध

🌱 आज का नक्षत्र-: पुनर्वसु रात्रि 8/21 तक उसके बाद पुष्य

💓 नक्षत्र स्वामी – : गुरु/शनि

✨️ चंद्रमा का नक्षत्र प्रवेश:
प्रात: 8/00 से पुनर्वसु नक्षत्र चरण 3 में
दोपहर 2/07 से पुनर्वसु नक्षत्र चरण 4 में
सायं 8/21 से पुष्य नक्षत्र चरण 1 में
रात्रि 2/41 से पुष्य नक्षत्र चरण 2 में

🔥 योग -: सायं 5/20 तक वृद्धि उसके बाद ध्रुव

🪴 महाराणा प्रताप जयंती, उमा अवतार

♻️ शुभ दिशा-:
♻️ दिशा शूल -: पूर्व दिशा की ओर यात्रा करने से बचें, अति आवश्यक होने पर दर्पण देखकर या दूध पीकर प्रस्थान करें

आज की ग्रह स्थिति -:
🌷सूर्य -: वृष राशि मृगशिरा नक्षत्र चरण 1 में (नक्षत्र स्वामी मंगल)
🛑मंगल -: मेष राशि अश्विनी नक्षत्र चरण 2 में (नक्षत्र स्वामी केतु)
🌱 बुद्ध -: वृष राशि रोहिणी नक्षत्र चरण 3 में (नक्षत्र स्वामी चंद्र)
🌕गुरु -: वृष राशि कृत्तिका नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी सूर्य)
💃 शुक्र (अस्त)-: वृष राशि मृगशिरा नक्षत्र चरण 1 में (नक्षत्र स्वामी मंगल)( पूरे माह अस्त रहेगा ) रात्रि 12/03 बजे से चरण 3 में
🌊 शनि -: कुंभ राशि पूर्व भाद्रपद चरण 2 में ( नक्षत्र स्वामी गुरु )
🎥 राहु-: मीन राशि रेवती नक्षत्र चरण -1 में (नक्षत्र स्वामी बुद्ध)
🛐केतु-: कन्या राशि में हस्त नक्षत्र चरण -3 (नक्षत्र स्वामी चंद्र)

🤬राहु काल -: सायं 5/33 से 7/18 बजे तक शुभ कार्य या नया व्यापार न करें

🌟दैनिक लग्न सारणी
प्रात: 5/49 तक वृष
8/03 तक मिथुन
10/23 तक कर्क
दोपहर 12/40 तक सिंह
2/58 तक कन्या
सायं 5/16 तक तुला
7/35 तक वृश्चिक
रात्रि 9/39 तक धनु
11/22 तक मकर
12/49 तक कुम्भ
2/13 तक मीन
प्रात: 3/50 तक मेष

 

मेष राशि : स्वस्थ रहेंगे, competition, sports में सफलता, धन लाभ, मानसिक शांति व स्थिरता बनाये रखें, जीवन साथी से सहयोग करें या परिवार के साथ समय बिताने का प्रयास करें, चरित्र की ओर ध्यान दें

वृषभ राशि-: आज का दिन अच्छा है, आनंदित महसूस करेंगे, धन लाभ, पारिवारिक सदस्यों के साथ समय बिताएं, गैर जरूरी बातों को नज़रअंदाज़ करें और अपनी मानसिक शांति पर ध्यान दें।

मिथुन राशि-: सेहत परध्यानदें। पैसे की बचत करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर कामआ सके। नवजात शिशु की ओर तुरंत ध्यान दें। पेट संबंधी समस्याओं का ध्यान रखें, अपने प्रेम-प्रसंग की व्यर्थ चर्चा न करें , किसी अन्य मित्र की बातों का प्रभाव अपने परिवार में न आने दें

कर्क राशि-: चन्द्रराशिः आँख, नाक, कान से संबंधित समस्याओं का ध्यान रखें, कठिनाइयों के बावजूद विदेश में जा कर पढ़ाई करने वाले बच्चे अपने इरादों में सफल होंगे, अपना आत्म विश्लेषण करें, प्रेम संबंध मजबूत होंगे

सिंह राशि -: आज का दिन मौज मस्ती, टाइम पास वाला है, games खेलें, बाहर खाना खाने जाएँ, परिवार के साथ समय बिताएं, लेकिन जरूरी कामों को लेकर लापरवाही न करें l

कन्या राशि -: लम्बी यात्राओं व व्यर्थ थकान से बचें, पैसा बचाने के उपाय करें, negative लोगों से दूर रहें, प्रकृति के साथ कुछ समय बिताएं, मन को शांत रखें

तुला राशि-: अधिक भाग्यवादी न बनें, ख़ुद मेहनत करें, अवसर का लाभ उठाएं। स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। प्रॉपर्टी पर investment ठीक रहेगी। प्रेम के मामले में जल्दबाज़ी से बचें। खाली समय में अपना पसंदीदा काम करें। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यर्थ बातें न करें।

वृश्चिक राशि-: अपनी इच्छा-शक्ति मजबूत रखें, भावुक निर्णयलेने से पहले practical भी बनें। आज खर्च अधिक होगा। अपने मन को मजबूत रखें व भावनाओं को नियंत्रित करें, हँसी मज़ाक करें l

धनु राशि-: आपका confidence अच्छा रहेगा। long term स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। क्रोध व व्यर्थ वाद विवाद से बचें। निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे। परिवार के साथ समय बिताएं, अधिक ख़र्चे से बचें

मकर राशि -:आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा। व्यापार में उधार देने से बचें। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव करायेंगे, अपने घरवालों को पर्याप्त समय दें। अपने जीवनसाथी का मूड समझेंगे तो अच्छा रहेगा

कुम्भ राशि -: प्रभावशाली लोगों का सहयोग मिलेगा। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। जीवन साथी की सलाह फायदेमंद रहेगी।positive सोचें। साथ ही इस राह में आने वाली दिक़्क़तों से व्यर्थ मायूस न हों। प्रेम संबंधों के लिये दिनअच्छा है। क्रोध से बचें

मीन राशि-: self analysis करें। अपनी कमियों पर नियंत्रण करने का प्रयास करें, व्यर्थ disturb न हों। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे, व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारी शेयर न करें। अनजान लोगों पर भरोसा न करें, online fraud से बचें

🌷🌹🌹🌹🌹🌹
🙌🙌🙌 जय जय श्री राधे 🙌🙌🙌🙌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *