प्रतिभाशाली बेटियों को मिलेगा बड़ा मंच: सलमान शेख दिव्यांग बच्चों के सहायतार्थ होगा यह आयोजन

प्रतिभाशाली बेटियों को मिलेगा बड़ा मंच: सलमान शेख
दिव्यांग बच्चों के सहायतार्थ होगा यह आयोजन

जौनपुर। फ्रेंड्स ग्रुप ट्रस्ट, जारा इवेंट एवं राजेश स्नेह ट्रस्ट (दिव्यांग बच्चों का स्कूल एवं पुनर्वास) द्वारा आयोजित मिस एंड मिसेज यूपी क्वीन ग्रैंड फिनाले से पहले जौनपुर ऑडिशन 2 जून दिन रविवार को 3 से 6 बजे तक नगर के होटल रघुवंशी में होगा। उक्त अवसर पर प्रतिभाशाली बच्चियां एवं महिलाएं ब्रेन विद ब्यूटी का ऑडिशन देंगी। चयनित होने वालों को ग्रैंड फिनाले में प्रतिभाग कराया जाएगा। ग्रैंड फिनाले में मिस एवं मिसेज यूपी का टाइटल एवं 51000 नगद पुरस्कार एवं एक वीडियो एलबम दिया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुये कोरियोग्राफर सलमान शेख ने बताया कि जनपद के बाद अन्य जनपदों में ऑडिशन रखा गया है। पूरे उत्तर प्रदेश से 15 मिस एवं 10 मिसेज ग्रैंड फिनाले में प्रतिभा करेंगे। ग्रैंड फिनाले जुलाई में जौनपुर में आयोजित होना है जिसमें बॉलीवुड एक्टर एवं एक्ट्रेस भी हिस्सा लेंगे। श्री शेख ने बताया कि इसके पहले भी फ्रेंड्स ग्रुप ट्रस्ट द्वारा जनपद में तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो चुका है। 1 जून से नगर के टीडी कॉलेज रोड पर स्थित सत्यम मेडिकल के सामने बच्चों, महिलाओं, पुरुषों के लिए डांस जुंबा समर कैंप शुरू हो जा रहा है। कैंप शाम 5 बजे से किया गया है जिसमें सिखाने वाले बच्चों, महिलाओं, पुरुषों को भी ग्रैंड फिनाले के मंच पर मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *