आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
मोदी जी ने बच्चे की पेंटिग मगवायी, मंच से की सराहना
कहा कि आगे अच्छे आर्टिस्ट बनोगे
जौनपुर । टीडी कालेज में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एक बच्चे की पेंटिंग को मंच से मगवाया । बच्चा मोदीजी की फोटो बनाकर आगे 45 मिनट से खड़ा था। जब मोदी की नजर पड़ी तो बच्चे की फोटो अपने spg वालों से लेने को कहा । बच्चे को आगे बुलवाया । बच्चे से कहा की बेटा तुम इतना अच्छा फोटो बनाते हो । खुद बनाए हो बच्चे ने कहा हा। बच्चे का फोटो सुरक्षा कर्मियों ने ले लिया ।
मोदी ने कहा कि बच्चा तुम आगे चलकर अच्छे आर्टिस्ट बनोगे । बच्चे का नाम कृष्णा शुक्ला है । उम्र 11 वर्ष है कक्षा 4 तक सेंट पैट्रिक स्कूल में पढ़ाई किया ।अब मुंबई के बांबे कैंब्रिज गुरुकुल स्कूल अंधेरी में पढ़ाई कर रहा है । कृष्ण पेंटिग बनाता रहता है । जब यू ट्यूब पर देखा कि पेंटिंग लोग पेंटिंग बनाकर जन सभा में मोदी जी को दे रहे है तो उसने भी सोचा कि जौनपुर में जब मोदी जी आयेगे तो हम भी अपनी पेंटिंग देगे । दो दिन लगातार मेहनत करके बनाया ।और आज मेहनत सफल हो गयी। कृष्ण राजकोलोनी हुसेनाबाद जौनपुर का निवासी है । कृष्णा शुक्ला पेंटिंग के साथ साथ क्रिकेट का भी शौकीन है । कृष्णा मा एक स्कूल में शिक्षिका है ।