आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
चोरी की 2 मोटरसाइकिलों के साथ एक गिरफ्तार
मड़ियाहूं, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में सामान्य लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मिली सूचना पर सतिमाई तिहारा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसने अपना नाम आदित्य यादव उर्फ सौरभ पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम रामपुरनद्दी थाना मड़ियाहूं बताया। उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करते हुये धारा 379 भादंवि के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे चालान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार आदित्य स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर जानसन यादव पुत्र लालता यादव निवासी देवापार बनपुरवा थाना मड़ियाहूं का घनिष्ठ मित्र है। बहीते 9 मई को चोरारी बाजार से मोटरसाइकिल चुराया गया था जिसे बेचने जा रहा था कि पकड़ लिया गया। उक्त चोर द्वारा पूर्व में चोरी की एक मोटरसाइकिल सतिमाई तिराहे से 100 मीटर आगे जौनपुर रोड़ के बायें तरफ बगीचे में बने खण्डहर में से बरामद किया गया जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा हुआ था जबकि सही नम्बर दूसरा है। आदित्य द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद उसका वास्तविक नम्बर बदलकर उस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेचता है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्र के अलावा उ.नि. मंजीत कुमार, हे.का. कपिल पासवान, का. शिवम गुप्ता शामिल रहे।