आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्या मामला: हत्यारों को जल्द पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाए साथ ही योगी जी का बुलडोज़र भी उनके घरों पर चलाया जाए:
नवीन कुमार सक्सेना राष्ट्रीय सचिव (सपा)
जौनपुर के शाहगंज क़स्बे में दबंगों ने दिन दहाड़े पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मारकर की हत्या कर दी। पत्रकार आशुतोष बीजेपी के कार्यकर्ता भी थे। वो शाहगंज में भू-माफियाओं के खिलाफ लगातार काम कर रहे थे।
अभी तक इस मामले में पुलिस किसी को गिरफ़्तार नहीं कर सकी है। मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से माँग करता हूँ कि जल्द आशुतोष के हत्यारों को पकड़ा जाए और कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाए साथ ही योगी जी का बुलडोज़र भी उन लोगों के घरों पर चलना चाहिए।
उक्त बातें नवीन कुमार सक्सेना राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के कही है।