ब्यूरो,
आखिरी दिन भी वाराणसी से नामांकन नहीं कर सके स्टैंडअप कामेडियन श्याम रंगीला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन फार्म भरने की कोशिश कर रहे स्टैंडअप कामेडियन श्याम रंगीला अंतिम दिन भी कामयाब नहीं हो सके। कलक्ट्रेट गेट पर श्याम रंगीला, दुबई से आए एनआरआई इकबाल समेत 50 से अधिक लोगों ने फार्म जमा नहीं होने पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र के नामांकन से पहले अंदर जाने की कोशिश की। इसके बाद मोदी के नामांकन के बाद भी कोशिश की। मोदी के नामांकन के बाद जैसे ही सुरक्षा व्यवस्था हटी, सभी नामांकन दाखिल करने के लिए कलक्ट्रेट गेट पर पहुंचे। इस पर गेट बंद कर दिया गया।
इसके बाद सभी गेट पर प्रदर्शन करने लगे। श्याम रंगीला ने बताया कि वह सुबह सवा नौ बजे पहुंचे थे। उनके समेत सभी को दोपहर बाद आने को कहा गया। अब यहां आने के बाद अंदर जाने नहीं दिया जा रहा। बताया कि उन्होंने स्थानीय निर्वाचन अधिकारी से लेकर राज्य और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की। सभी से गुहार लगाने के बाद भी यह स्थिति है। कोई सुनवाई ही नहीं हो रही है।
इससे पहले सोमवार और शुक्रवार को भी रंगीला ने नामांकन दाखिल करने की कोशिश की थी लेकिन अंदर नहीं जा सके थे। दो दिनों से तो लोगों की कतार सुबह से ही लग जा रही थी। मंगलवार को पीएम मोदी के नामांकन को देखते हुए किसी को वहां भटकने नहीं दिया गया। जो लोग नामांकन दाखिल करने पहुंचे उन्हें सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए अंदर नहीं जाने दिया गया। सभी से कह दिया गया कि 12 बजे के बाद आइए। 12 बजे के बाद भी किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया तो प्रदर्शन शुरू हो गया।
वाराणसी में फिलहाल सोमवार तक 14 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। मंगलवार को पीएम मोदी के नामांकन के बाद भाजपा के लोकसभा चुनाव संयोजक सुरेंद्र नाथ ने भी नामांकन दाखिल किया है। कुछ देर में कुल नामांकन को लेकर स्थिति साफ होने की उम्मीद है।