ब्यूरो,
कानपुर फल विक्रेता सुसाइड मामले में भाजपा विधायक ने IPS अधिकारी में तीखी नोकझोंक
यूपी के कानपुर में एक फल विक्रेता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि इससे पहले उसने वीडियो बनाते हुए पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। वहीं एक दूसरे वीडियो में युवक ने मां से माफी मांगी। युवक की आत्महत्या के बाद मामला तुल पकड़ लिया है। मंगलवार को भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा और एक आईपीएस अधिकारी के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।
दरअसल युवक की मौत के बाद से परिजनों में काफी आक्रोश है। वीडियो वायरल होने के बाद ही आला अफसर समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। उधर, बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा भी पहुंचे। बातचीत के दौरान आईपीएस अधिकारी अमोल मुरकुट और भाजपा विधायक अभिजीत सांगा के बीच नोखझोंक हो गई। इस पर आईपीएस उठकर जाने लगे। इस पर भाजपा विधायक ने कहा, “आप जाइए यहां से, आपकी कोई जरूरत नहीं है, अकड़ मत दिखाइए। मैं भी जनता का प्रतिनिधि हूं।” अभिजित सिंह सांगा के इतने कहने पर ही लोगों ने हूंटिग शुरू कर दी।
आखिरकार आईपीएस अधिकारी समेत अन्य आला अधिकारियों को गुस्से में वहां से जाना पड़ा। वहीं बाद में अभिजीत सिंह सांगा ने कहा कि कमीश्नर साहब से बात हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद तत्काल कर्रवाई करने की बात कही है। कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले बालकृष्ण राजपूत के पांच बेटों में सबसे छोटा बेटा 26 साल का सुनील फल विक्रेता था। सोमवार की देर रात उसने पंखे से लटक कर जान दे दी। हालांकि मरने से पहले उसने फेसबुक अकाउंट पर सचेंडी के मंडी चौकी प्रभारी सतेन्द्र कुमार यादव और सिपाही अजय यादव पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। बड़े भाई का ने बताया कि सुनील पहले जब चकरपुर मंडी में सब्जी की दुकान लगाता था तब चौकी इंचार्ज और सिपाही दुकान लगाने के एवज में जबरन वसूली करते थे और मारपीट कर पैसे छीन लेते थे। करीब 3 महीने पहले उन्होंने दुकान पर आकर वसूली का दबाव बनाने लगे।