आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
फांसी लगाकर वृद्ध ने दी जान
धर्मापुर, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के रत्तीपुर गांव में एक वृद्ध ने अपने ही रिहायशी मड़हे में गमछे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के रत्तीपुर गांव निवासी मेवा लाल (60) पुत्र रघुनंदन बीती रात में अपने परिवार के सदस्यों के साथ खाना खाकर घर के ही पास बने रिहायशी मड़हे में सोने के लिए चले गए। पत्नी और परिवार के सदस्य भी सो गए। सोमवार को तड़के सुबह लगभग साढ़े 5 बजे जब मेवा लाल की पत्नी मनवता आकर देखी तो मड़हे में मेवा लाल अपने ही लुंगी से फंदा लगाकर फांसी पर लटका हुआ था। मनवता देवी पति की लाश देख जोर- जोर से चीखने चिल्लाने लगी। इतने में घर व आस—पास के लोग जुट गए। परिजनों ने इस घटना की सूचना थाना प्रभारी जफराबाद को दिया जिस पर थाना प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह अपने फोर्स के साथ मौके पर पहुच गए। पुलिस ने शव को उतरवाकर पंचनामा कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ज्ञात हो कि मेवा लाल मजदूरी कर के अपना भरण पोषण करता था। पत्नी मनवता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।