ब्यूरो,
जम्मू-कश्मीर के झेलम नदी में स्कूली बच्चों की नाव पलटी, कई लापता
जम्मू-कश्मीर के झेलम नदी में मंगलवार को एक नाव पलट गई। इस हादसे में कुछ लोगों के लापता होने की आशंका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाव पर स्कूली बच्चे सवार थे। एसडीआरएफ ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है। मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस कारण नदी का प्रवाह बहुत तेज हो गया था।
जम्मू-कश्मीर में मौसम काफी खराब है। यहां के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अगले 24 घंटों के दौरान कश्मीर घाटी के 2 जिलों के ऊंची चोटियों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। जेकेडीएमए ने उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले और मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले में 2,400 मीटर से ऊंची चोटियों पर मध्यम स्तर के खतरे का हिमस्खलन होने का अनुमान जताया है। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने और अगले आदेश तक हिमस्खलन संभावित क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी गई है। यहां की कुछ ऊपरी चोटियों में ताजा हिमपात भी हुआ है। इसे देखते हुए अधिकारियों को लोगों के लिए एहतियात के तौर पर ताजा हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में रहने वाले लोगों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन 112 नंबर जारी किया है। लोग आपात स्थिति में इस नंबर पर कॉल कर मदद ले सकते हैं।