दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के बासूपुर गांव में ट्रैक्टर चालक के सिर पर ट्राली गिरने घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार स्थानीय करीमपुर बिन्द गांव निवासी रवि (21) पुत्र राम सुन्दर पड़ोसी गांव के देवनाथ वर्मा की भूसा बनाने वाली मशीन के साथ ट्रैक्टर चला रहा था। भूसे से भरी ट्राली को खाली करते समय तकनीकी कमी के कारण स्वचालित ट्राली से भूसा नीचे नहीं गिर रहा था। रवि ट्रैक्टर से उतरकर कर ट्राली को ठीक करने का प्रयास करने लगा। इसी बीच ट्राली उसके सिर पर गिर गयी और मौके पर हीं चालक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृत दो भाईयों में बड़ा और अविवाहित था तथा ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए शव को अन्त्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।