चोरी के आरोपी को कट्टा कारतूस में भेजा जेल, चन्दवक थाना पुलिस की जमकर हो रही किरकिरी

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

चोरी के आरोपी को कट्टा कारतूस में भेजा जेल, चन्दवक थाना पुलिस की जमकर हो रही किरकिरी

चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय पुलिस का जवाब नहीं। हम आखिर ऐसा क्यों कह रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि शुक्रवार को पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करके बताया कि अभियुक्त प्रवीण राजभर पुत्र लालचंद राजभर निवासी खरदहां थाना चोलापुर वाराणसी को एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ ग्राम बगेरावां बरौटी मोड़ से गिरफ्तार कर 93/24 धारा 9/25 आर्म एक्ट के तहत चंदवक थाना में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
प्रेस नोट जारी होते ही एक और वीडियो व सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। वायरल वीडियो का संबंध गिरफ्तार अभियुक्त से जुड़ा होना बताया जा रहा है। वीडियो के वायरल होते ही चंदवक पुलिस के दावों की पोल खुल गई जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। हर कोई बस यही कह रहा है कि चोरी के आरोपी को कट्टे व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार बताकर जेल भेजना कहा सही है? जबकि गैस की गाड़ी की डिग्गी से पैसे चोरी कर रहे चोर को भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया था, मगर एक दिन बाद चोरी के आरोपी को कट्टे व जिंदा कारतूस के साथ ग्राम बगेरावां बरौटी मोड़ से गिरफ्तारी दिखाकर पुलिस ने अपनी पीठ थपथपाते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।
इस बात का खुलासा जौनपुर पुलिस के ऑफिसियल ग्रुप में किया गया है जिसको लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। बजे की बात तो यह है कि प्रेस नोट में अभियुक्त जिस कपड़े में नजर आ रहा है, उसी कपड़े में वायरल वीडियो में भी नजर आ रहा है। बहरहाल वायरल वीडियो की पुष्टि अखबार नहीं करता है।

सीसीटीवी फुटेज ने खोले राज, सोशल मीडिया पर वायरल
बता दें कि जारी प्रेस नोट में जिस अभियुक्त की गिरफ्तारी की बात पुलिस कर रही है, उसके एक दिन पहले का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सीसीटीवी फुटेज 1 मिनट 50 सेकेंड का है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चोर चोरी करके भाग रहा है और उसके पीछे से एक युवक पीछा करता दिखाई दे रहा है। वीडियो के 1 मिनट 26वें सेकेण्ड में भीड़ चोर को पकड़कर अपने साथ लेकर जाते दिखाई दे रही है। बावजूद इसके पुलिस चोरी के आरोपी को जेल भेजने के बजाय उसे कट्टे के साथ ग्राम बगेरावां बरौटी मोड़ से गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि उच्चाधिकारी द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम पर चोरी के अभियुक्त को कट्टे के साथ बरामदगी दिखाकर जेल भेजे जाने के मामले में क्या कार्रवाई करती है?

क्या है पूरा मामला
चन्दवक बाजार के पुरानी बाजार (कस्बा) में गुरुवार को महामृतुज्य गैस एजेंसी द्वारा गाड़ी से गैस सिलेंडर पहुंचाया जा रहा था। गाड़ी खड़ी करके चालक पैसा लेने चला गया तभी चोर गाड़ी का दरवाजा खोल डिग्गी से पैसे चोरी करने लगा। जैसे चालक गाड़ी के पास पहुंचा तो चालक को देख चोर भागने लगा। चालक को गाड़ी में चोरी होने का अंदेशा हुआ तो भाग रहे चोर का पीछा करने लगा। चोर का पीछा करते देख भीड़ द्वारा चोर को पकड़ लिया गया जिसके बाद चोर की तलाशी की गई तो कुछ नहीं मिला। कयास लगाया गया कि शायद भागते समय पैसा कहीं फेंक दिया हो जिसके बाद चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया जिसकी खबर प्रकाशित हो गयी। इसकी अगली सुबह उसी चोर को पुलिस कट्टे के साथ दिखाकर जेल भेज दिया। वहीं वायरल वीडियो में चोर अपना नाम रवि और गांव का नाम खरदहाँ बता रहा है और प्रेस नोट में गांव का नाम खरदहां व प्रवीण राजभर पुत्र लालचन्द राजभर अंकित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *