मारपीट में पति पत्नी हुये घायल

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

मारपीट में पति पत्नी हुये घायल

खेतासराय(जौनपुर) शुक्रवार की रात्रि रानीमऊ गांव में घर के दरवाजे से सीमेंट हटाने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए । जिसमें दो लोग मामूली रूप से पति पत्नी घायल हो गए । एक पक्ष को पुलिस ने रात में ही हिरासत में ले लिया ।
उक्त गांव के सीवान में घर बनाकर इम्तियाज और नायब रह रहे है । बताया जाता है कि गांव सभा के लिए प्रस्तावित पानी की टँकी के निर्माण के लिए ठेकेदार ने सीमेंट को इम्तियाज के यहाँ रखी थी । आरोप है उसके द्वारा हटाए जाने पर उसका पड़ोसी नायब आक्रोश हो उठा । हाथपाई में नायब 48 पुत्र मुनव्वर और पत्नी फरज़ाना 45 मामूली रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुँची डायल 112 ने दूसरे पक्ष के इम्तियाज को हिरासत में लेकर थाने लाई । पीएचसी सोंधी पर एक पक्ष का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया । एक्सरे के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । दूसरे पक्ष का मेडिकल मुआयना नही हो सका ।
प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि सीमेंट हटाने को लेकर विवाद हुआ है । जाँच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *