जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र मांदड़ की उपस्थिति में कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन एनआईसी कक्ष में संपन्न हुआ जहां पीठासीन अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का रेन्डमाइजेशन किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त कार्मिकों का प्रशिक्षण 15 अप्रैल से दिया जाएगा। उक्त से सम्बंधित नियुक्ति आदेश निर्गत किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी कार्मिक प्रशिक्षण/मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान, जिला विकास अधिकारी वी0के0 यादव, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी प्राजक्ता त्रिपाठी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।