आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
सेवा निवृत्त कर्मचारियों असोसिएशन की बैठक में कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव ने दिलायी मतदान करने की शपथ
जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उ0प्र0के जनपद शाखा की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स कक्ष मे सी बी सिंह जनपद अध्यक्ष की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष ने सभी साथियों को अवगत कराया कि कैशलेस चिकित्सा से सम्बन्धित चिन्हित निजी चिकित्सालय मे भर्ती होने मे कोई असुविधा हो तो पण्डित दीन दयाल उपाध्याय कैसलेश चिकित्सा के नोडल अफसर अरुण शर्मा के मोबाइल नंबर 6386699362पर सम्पर्क करले वह कठिनाई दूर करेगें । इसके साथ ही आपके चिकित्सा प्रतिपूर्ति के देयको मे कोई कठिनाई हो तो अपने कार्यालयाध्यक्ष से लिखित प्रार्थना पत्र के साथ सम्पर्क कर संगठन को भी लिखित रुप मे अवगत करायें।
बैठक को संबोधित करते हुए राकेशकुमार श्रीवास्तव संरक्षक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किसी भी संघर्ष मे सहयोग के साथ एकजुट रहने का आवाहन किया।इस अवसर पर उपस्थित पेंशनर्स लोकसभा निर्वाचन मे निष्पक्ष मतदान करने के साथ मतदान के लिए आम लोगो को जागरूक करने का संकल्प शपथ ग्रहण कर किया।
बैठक को मुख्य रूप से के के तिवारी,कंचन सिंह, अजय कुमार सिंह , मंजूरानी राय ,कान्ति सिंह, ओंकार मिश्र,नन्दलाल, अशोक कुमार मौर्य, ओमप्रकाश सिंह, राम अवध लाल,नरेन्द्र त्रिपाठी,अनप कुमार सिन्हा,दशरथ राम, हीरालाल मौर्य आदि ने सम्बोधित करते हुए सरकार की पेंशनर्स विरोधी नितियो की आलोचना करते हुए संघर्ष का संकल्प व्यक्त किए। बैठक का संचालन जिलामन्त्री राजबीर यादव ने किया।