आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
जन्म—मृत्यु प्रमाण पत्र जारी न होने पर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में किया हंगामा
मछलीशहर, जौनपुर। जन्म—मृत्यु प्रमाण पत्र जारी न होने पर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में हंगामा करते हुये तहसील में नारेबाजी किया। अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसील में 5 माह से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र कम से कम 500 से 600 की संख्या में पेंडिंग हैं। भुक्तभोगी तहसील ब्लाक के तपती धूप में चक्कर काट रहे हैं। कितने प्रमाण पत्र तो खो भी जाते हैं। आरोप है कि जनवरी माह से अभी तक कोई प्रमाण पत्र जारी ही नहीं हुआ। आक्रोशित अधिवक्ता अपना आक्रोश जताने उपजिलाधिकारी के चेम्बर में पहुंचे तो उपजिलाधिकारी के तहसील में न होने पर कार्यालय में हंगामा किया। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दिया कि यदि 3 दिन के अंदर प्रकरण का निस्तारण नहीं हुआ तो अधिवक्ता अनिश्चित काल के लिए न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे जिसकी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के महामंत्री वेद प्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष सरजू प्रसाद बिंद, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे, आरपी सिंह, विपिन मौर्य, बाबा रमेश यादव, बृजेश यादव, अनुराग श्रीवास्तव, संजीव चौधरी, राजनाथ पाल, कमलेश कुमार, अनिल सरोज, महाबली यादव सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे।