आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
आज मेरठ पहुंचेंगे CM योगी
मेरठ । सब जान चुके हैं कि इस बार राजपूतों का बीजेपी विरोध बंदर घुड़की मात्र नही है, बल्कि गंभीर एकजुटता बनता जा रहा है।
आज सीएम योगी मेरठ के रार्धना गांव में जनसभा करेंगे, ये गांव सोम राजपूत चौबीसी का एक मुख्य गांव है, जो है तो मेरठ जिले में लेकिन लोकसभा मुजफ्फरनगर में आता है। यहां विधानसभा सरधना लगती है, जहां पिछली बार राजपूत बीजेपी नेता संगीत सोम चुनाव हार गए थे। मुजफ्फरनगर से बीजेपी प्रत्याक्षी संजीव बालियान का इस इलाके में विरोध चल रहा हैं।
7 अप्रैल को हुई सहारनपुर में राजपूतों की बड़ी बीजेपी विरोधी पंचायत और कल 11 अप्रैल को मेरठ में प्रस्तावित ऐसी ही बड़ी पंचायत ने बीजेपी के मांथे पर चिंता की लकीर डाल दी है, इसीलिए आज को CM की ये जनसभा खास है।
राजपूत सीएम योगी को भी अपनी ही बिरादरी का होने की वजह से विरोध नही करेंगे, मगर यदि कोई अन्य बीजेपी नेता उनके इलाके में जनसभा या रोडशो करेगा तो उसका विरोध किए जाने की पूरी आशंका है।
अभी तक मेरठ के प्रत्याक्षी अरुण गोविल का भी रोड शो राजपूत बहुत गांवो ने नही किया गया है।