ब्यूरो,
गोंडा की नगर पालिका चेयरपर्सन हाउस अरेस्ट
यूपी में गोंडा जिले की नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन और सपा नेता उजमा राशिद को शुक्रवार को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर दिया है। शत्रु सम्पत्ति के मामले में उन पर फर्जीवाड़ा कर जमीन अपने नाम कराने का आरोप है। हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने पर पुलिस ने नपा चेयरपर्सन पर शिकंजा कसा है। माना जा रहा है कि उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस उपाधीक्षक विनय सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस ने शत्रु सम्पत्ति के एक मामले में फरार चल रही सपा नगर पालिका अध्यक्ष उजमा राशिद को उनके गोंडा स्थित आवास पर हाउस अरेस्ट किया है। जहां पर मामले के विवेचक द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस द्वारा सपा नगर पालिका अध्यक्ष को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराकर जेल भेजने की तैयारी है। दरअसल,सपा नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ गत 16 मार्च को नगर कोतवाली में सहायक रज्ट्रिरार कानूनगो सदर तहसील ने मुकदमा दर्ज कराया था।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत रकाबगंज मोहल्ले में स्थित सरकारी शत्रु संपत्ति की जमीन पर गोंडा सपा नगर पालिका अध्यक्ष उजमा राशिद द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके रहा जा रहा था। इतना ही नही बल्कि आरोप है कि चेयरपर्सन द्वारा पद का दुरुपयोग कर शत्रु संपत्ति की जमीन को कूट रचित दस्तावेजों के सहारे उन्होनें अपने नाम कर लिया गया था।
इसको लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के नर्दिेश दिए गए ‘ गिरफ्तारी से बचने के लिए चेयरपर्सन ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन अपील खारिज होने के बाद पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया।