आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
पत्रकार पर लगा गुंडा एक्ट, पत्रकारों ने विरोध में सौंपा ज्ञापन
शाहगंज/जौनपुर। पत्रकार संघ द्वारा उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार कों जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन तहसील अध्यक्ष विनोद साहू के नेतृत्व में सौंपा गया। एसडीएम ने इस पर न्याय संगत कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
मालूम रहे पत्रकार चंचल कुमार जायसवाल पर तत्कालीन कोतवाली प्रभारी आदेश त्यागी द्वारा गुंडा एक्ट लगाए जाने के विरोध में जौनपुर पत्रकार संघ इकाई शाहगंज के अध्यक्ष विनोद साहू के नेतृत्व में पत्रकारों द्वारा उप जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार को ज्ञापन सौपा गया तथा पत्रकार पर लगाए गए गुंडा एक्ट हटाए जाने की मांग की गई। बताते चले कि पत्रकार चंचल जायसवाल के समाचार प्रकाशन से रूस्ट होकर तत्कालीन कोतवाली प्रभारी ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है।
इस दौरान महामंत्री राकेश कुमार अग्रहरी, कोषाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष आनन्द सिंह, अजय सिंह, नौशाद अहमद मंसूरी, राजेश चौबे , श्रीप्रकाश वर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहे।