आतिशबाजी के विस्फोट से दो मंजिला मकान धराशायी

 

ब्यूरो,

बदायूं जिले के इस्लामनगर कस्बे में अख्तर आतिशबाज के मकान में सोमवार दोपहर तकरीबन तीन बजे तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि दो मंजिला मकान पूरी तरह से धराशायी हो गया। मकान के मलबे में कुछ लोग दब गए। हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने दो मासूम बच्चियों को सकुशल सुरक्षित निकाला। हालांकि अभी आतिशबाज की पत्नी समेत दो अन्य मासूम के मबले में दबे होने की आशंका जताई जा रही हैं। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई। पुलिस का अमला और स्थानीय लोगों की मदद से मलबे को हटाया जा रहा हैं। घटना से परिवार में कोहराम मचा हैं।

इस्लामनगर कस्बे के मोहल्ला मोहली के रहने वाले अख्तर आतिशबाजी बनाने का अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं। उसका रोड किनारे दो मंजिला पक्का मकान था। सोमवार दोपहर को अख्तर किसी काम से घर से बाहर था, लेकिन उसकी पत्नी शमा, बेटा तैमूर और दो बेटियां घर के अंदर थी। इसी बीच मकान के अंदर तेज विस्फोट हो गया। विस्फोट होते ही दो मंजिला मकान ताश की पत्तों की तरह मलबे में तब्दील हो गया। तेज धमाके की आवाज करीब एक किलोमीटर तक गई। आसपास के मकान विस्फोट के तेज धमाके से हिल गए। मौके पर लोगों की भीड़ पहुंची। किसी तरह अख्तर की दो बेटियां मलबे से निकलकर बाहर आई गई। दोनों को गंभीर चोट आई हैं। उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

इधर, हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम, सीओ समेत कई थानों का पुलिस फोर्स और रेस्कूय टीम मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां और तीन जेसीबी को बुलाया। मलबे के अंदर आतिशबाज की पत्नी, मासूम बेटा समेत तीन लोग दबे होने की आशंका जताई जा रही हैं। पुलिस फोर्स के साथ रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। आशंका जताई जा रही है कि घर के अंदर बारूद रखे होने के चलते विस्फोट हुआ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *