ब्यूरो,
यूपी में दिन में गर्मी के तेवर तल्ख हो गए हैं। तेज धूप में ज्यादा रहने पर पसीना आने लगा है। अब रात की गर्मी भी बढ़ने वाली है। यानि अप्रैल में कूलर और एयर कंडीशनर की जरूरत पड़ सकती है। कई दिनों से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी हो रही थी। बादलों की आवाजाही से तापमान में अचानक तेजी नहीं आई। हालांकि होली के दिन भी कई इलाकों में बारिश देखने को मिली। वहीं एक बार फिर मौसम बदलेगा और बारिश होगी। मौसम विभाग के तीन दिन बाद बारिश के आसार जताए हैं। बारिश के कारण गर्मी से राहत मिलेगी।
तीन दिन तक बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे। आसमान भी साफ है। मौसम विभाग के मुताबिक होली के बाद तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी होनी थी लेकिन अब तीन दिन बाद बारिश की संभावना है। 3 दिन बाद यूपी के कई हिस्सों में बारिश होगी। 29 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा जिसका असर यूपी में देखने को मिलेगा और इससे मौसम बदलेगा। यूपी के पश्चिमी इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। अनुमान के मुताबिक 30 मार्च के बाद से दिन का तापमान 40 डिग्री या उससे भी अधिक जा सकता है। जबकि रात का तापमान 20 से 22 डिग्री के बीच रहेगा।