ब्यूरो,
होली की देर रात पुजारी की मंदिर में हत्या
यूपी के सीतापुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहं रंगों के त्योहार के दिन बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर एक पुजारी की हत्या कर दी। जब सुबह ग्रामीण मंदिर में पूजा करने गए तो जमीन पर खून के छीटे और पुजारी की लाश को देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही मामले की तहकीकात में जुट गई।
ये घटना रामकोट थाना क्षेत्र का है। जहां 38 साल के संकुल मिश्रा कई सालों से इलाके में ही स्थित रामेश्वर तीर्थ स्थित मंदिर में रहकर पूजापाठ करते थे। होली के मौके पर वह मंदिर में ही थे। देर रात कुछ अज्ञात बदमाश मंदिर के भीतर दाखिल हुए व पुजारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी फिर मौके से फरार हो गए। मंगलवार सुबह जब मंदिर में लोग पूजा करने पहुंचे तो बरामदे में पुजारी का शव व फर्श पर चारों ओर खून के छीटे मिले। ये देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। किसी ने इस बात की सूचना थाने में दी। पुजारी की हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची वह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौका मुआयना करने पहुंचे।
पुलिस ने पुजारी के परिजनों से पूछताछ कर मामले की तफ्तीश में जुट गई। हालांकि अभी तक पुजारी की हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। उधर फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। प्रथम दृष्टया घटना आपसी रंजिश में होना प्रतीत हो रही है। अभियोग पंजीकृत कर समस्त बिंदुओं पर गहनता से जांच करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।