ब्यूरो
नींद में जीजा-जीजा बुदबुदा रही थी बीवी, पति ने जमकर कर दी धुनाई
यूपी के रामपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पत्नी ने नींद में जीजा का बार बार नाम लिया तो हंगामा हो गया। पति ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसकी धुनाई कर दी। जबकि पत्नी का आरोप था उसे कोई डरावना सपना आया जिसके चलते उसने जीजा का नाम ले लिया होगा। मामला जब पुलिस चौकी पहुंचा तो पति-पत्नी ने वहां पर एक-दूसरे के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए। हालांकि पुलिस ने दोनों को समझाते हुए वापस घर भेज दिया है।
यह मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी एक युवक की शादी 6 महीने पहले ही हुई थी। युवक का आरोप था उसकी पत्नी सोते समय हमेशा अपने जीजा का नाम लेती है। रविवार की देर रात पति-पत्नी अपने घर में सो रहे थे। रात करीब 12 बजे पत्नी अपने जीजा का बार-बार नाम लेने लगी। पति ने पत्नी के मुंह से बार-बार अपने साढू का नाम सुना तो उसने हंगामा शुरू कर दिया। पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पति ने
उसकी पिटाई कर दी। शोर शराबा होने पर आसपास के तमाम लोग मौके पर आ गए।
पति ने साढ़ू को बुरा भला कहते हुए पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए। जबकि पत्नी का आरोप था मुझे पहले से ही डरावने सपने आते हैं। सपनों में ही मैंने जीजा का नाम ले लिया होगा। सोमवार सुबह पति ने पत्नी के मायके वालों को भी बुला लिया और जमकर हंगामा काटा। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने पति-पत्नी दोनों को बुला लिया। पुलिस ने दोनों को समझाते हुए सारे गिले शिकवे दूर करा दिए। समझौते के बाद पति-पत्नी अपने घर को चले गए।